समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी से बड़ी खबर सामने आई है। यहां अंजड़ के वार्ड आठ में एक व्यक्ति पर दूसरे व्यक्ति ने दो पेटी अवैध शराब नहीं रखने का बोलने पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भोजपाल महोत्सव मेला: प्लेबैक सिंगर देसी डुओ बैंड की बॉलीवुड नाइट में झूमा भोपाल

दरअसल, अंजड़ के वार्ड क्रमाक 8 में एक व्यक्ति पर दूसरे व्यक्ति ने दो पेटी अवैध शराब को अपने पास नहीं रखने के चलते चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को आसपास के लोगों की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका प्रारंभिक इलाज कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है। उसका उपचार जारी है।

MP CRIME NEWS: बदमाशों के हौसले बुलंद, सरेराह युवक को चाकुओं से गोदा, Video हुआ वायरल

पुलिस ने बताया कि, वार्ड क्रमांक 8 राजपुर रोड निवासी कमल पुत्र सुरेश कोली को नरू उर्फ नरेंद्र धनजी धनगर निवासी शिवालय मोहल्ला अंजड़ ने पुलिस के डर से 2 पेटी शराब अपने पास रखने के लिए बोंला गया। कमल कोली द्वारा शराब की पेटियां अपने पास रखनें से मना करने पर आरोपित नरू उर्फ नरेंद्र धनगर ने गाली, गलौज कर कमल पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके कारण उसके सिर ओर हाथ में चोंटे आई। यह घटना रात के समय की है। इधर बड़वानी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस ने बयान लिए गए जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक पंकज दसौंधी ने बताया कि घायल कमल कोली के बयान दर्ज कर आरोपी पर एफआईआर दर्ज की गई हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus