दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। डिंडोरी कोतवाली पुलिस ने महिला से दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपी के ऊपर आईजी बालाघाट ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

डिंडोरी कोतवाली थाना प्रभारी चंद्र किशोर सिरामे ने बताया कि आरोपी ग्राम कचनारी निवासी योगेश उइके वर्ष 2020 जून महीने में महिला से दुष्कर्म करके भाग गया था। महिला की शिकायत के बाद आरोपी के विरूद्ध धारा 376 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की थी। आरोपी को डिंडोरी कोतवाली पुलिस टीम ने मंडला जिला के मोहगांव थाना क्षेत्र के एक गांव से गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया।

दीपक कौरव, नरसिंहपुर। बिजली ट्रांसफार्मर में लाइन जोड़ने के लिए चढ़े युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि लाइन जोड़ते समय बिजली चालू कर दी गई जिससे करंट लगने से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत सिंगोटा घोघरी गांव की है, जहां विद्युत ट्रांसफार्मर में लाइन जोड़ने के लिए चढ़ा 22 वर्षीय युवक लोकेश पटेल की मौत हो गई। परिजनों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कंपनी की लापरवाही से युवक की जान चली गई। मृतक युवक लोकेश ने लाइनमैन को बिजली सुधारने की जानकारी दी और अनुमति ली थी, लेकिन इसके बावजूद भी अचानक लाइट चालू कर दी गई जिससे उसकी मौत हो गई। तेंदूखेड़ा पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus