हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध हथियार खरीदने आए पांच आरोपियों को 12 देसी कट्टों के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि भाई का बदला लेने के लिए हाथियार लेने ये आरोपी पहुंचे हुए थे। इन पर पंजाब में हत्या की कोशिश, लड़ाई झगड़ा, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।  

शादीशुदा युवती को बहला फुसला कर घर ले गया आरोपी, दो दिनों तक किया दुष्कर्म, चंगुल से छूटकर पति के घर पहुंची और…

दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने पंजाब के जालंधर और फिरोजाबाद के रहने वाले पांच ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो मध्य प्रदेश में अवैध हथियार की खरीदी करने के लिए पहुंचे थे। पकड़े गए आरोपी अपनी भाई की हत्या और कुछ दिन पहले पत्नी पर हुए जानलेवा हमले का बदला लेने के लिए 12 देसी कट्टे खरीदने धार के पास धामनोद मैं स्थित सिकलीगरों के अड्डे पर आये थे। 

नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी: कपड़े और गाड़ी से हुई शख्स की पहचान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका  

पुलिस को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी की पांच लोग देसी पिस्टल के साथ एक इनोवा कर में सवार होकर रवाना हुए हैं। इंदौर क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिषा अग्रवाल ने सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया और इसके बाद पंजाब के जालंधर और फिरोजाबाद निवासी गुरमेल सिंह पिता रमेश कुमार, जगसीटर सिंह पिता बगीचा सिंह , प्रिंस पिता कुलविंदर सिंह , विपिन कुमार पिता राजकुमार , अजय पिता सोहनलाल को गिरफ्तार किया है। 

चोरी की गाड़ी में HC एडवोकेट का लोगो: आरोपी चढ़ा पुलिस हत्थे, हरियाणा से की थी चोरी

पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि कुछ समय पहले उनके भाई की कुछ लोगों से रंजिश के चलते हत्या हो गई थी और उसके बाद पत्नी पर भी जानलेवा हमला हुआ है। इसीलिए वह हथियार खरीदने के लिए मध्य प्रदेश की तरफ पहुंचे थे और जैसे ही हथियार खरीद कर वे इंदौर से पंजाब के लिए रवाना हो रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए सभी आरोपियों पर पंजाब में भी मामले दर्ज हैं जिसकी पुलिस जानकारी जुटाना में लगी हुई है।  फिलहाल पकड़े गए आरोपियों पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।    

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus