शुंभम नांदेकर, पाढुर्णा (छिंदवाड़ा)। मध्यप्रदेश में गुंडा बदमाशों के खिलाफ सीएम शिवराज मामा का बुलडोजर के चलने के बाद आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आ रही है। पूरे राज्य में बदमाशों के हौसले बुलंद है। ताजा मामला बैंक परिसर से लूट का है, जहां दो बाइक सवार बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग खड़े हुए। लूट की वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया है। इस घटना में बैंक प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। रोज लाखों रुपए के लेनदेन होने वाले बैंक के सामने सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं। जिससे वारदात के बाद बदमाशों की पतासाजी में पुलिस को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार पांढुर्णा निर्मल उज्वल बैंक में एफडी के लिए सुरेश निकाजु पहुंचे थे। तभी पीछे से आया एक बदमाश बैग छीनकर भाग गया। वारदात के बाद उन्केहोंने चोर चोर की आवाज लगाई तब लोगों को घटना का पता चला। बताया जाता है कि बैग में 2 लाख 40 हजार रुपये नकदी थे। वारदात के बाद पुलिस बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। टीवी फुटेज में दो लुटेरे बाइक से भागते हुए नजर आ रहे हैं। बैंक परिसर में सामने की तरफ सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने के कारण आरोपियों की पहचान में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जाता है कि 10 दिन पहले भी पांढुर्णा में लूट की वारदात हुई थी। लुटेरे अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। 10 दिन पहले 6 लाख रुपये कीमत के 6 तोले सोने के आभूषण की लूट हुई थी। पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। आज फिर एक बार बैंक के सामने से दो अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है।
ead more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक