अमित शर्मा, श्योपुर। जिले विजयपुर पुलिस ने जंगल (Wild) में चरवाहों को डरा धमकाकर टेरर टैक्स (Terror tax) वसूलने वाली गैंग (Gang) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से दो बंदूकें (Two guns) और कुछ जिंदा कारतूस (live cartridges) बरामद हुए है। इसका खुलासा विजयपुर एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा ने प्रेसवार्ता में किया है।

Read More: बागेश्वर धाम सरकार ने बुलाया पत्रकार को और बता दी उसके मन की बात… देंखे Video

पुलिस द्वारा बताया गया है कि, बदमाश देशराज गुर्जर निवासी गोलाई राजस्थान, बृजमोहन गुर्जर निवासी भोजपुरिया अपने साथी मोहनराज मीणा, रामदास गुर्जर और जशरथ गुर्जर के साथ जिले के जंगल में पशुपालकों को डरा धमका कर उनसे टेरर टैक्स वसूल रहे थे। आरोपियों की दूसरे बदमाशों की गैंग के साथ पिछली 7 जनवरी को जंगल में फायरिंग भी हुई थी। तभी से पुलिस इनकी तलाश में थी। बदमाशों में से देशराज गुर्जर और बृजमोहन गुर्जर को पुलिस ने जंगल सर्चिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है बाकी के तीन आरोपी फरार है।

Read More: छत्तीसगढ़ से बागेश्वर धाम वाले शास्त्री ने जब रामकथा के बीच उठाया धर्मांतरण का मुद्दा, नागपुर की घटना पर कुछ इस तरह किया पलटवार

पकड़े गए दोनों आरोपियों से दो बंदूकें बरामद हुई है। पुलिस इन बदमाशों से अपहृत चरवाहों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। एसडीओपी निर्मल सिंह अलावा का कहना है कि, जंगल में लोगों को डरा धमका कर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनसे दो बंदूकें बरामद हुई है, तीन आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Read More: होशंगाबाद रेलवे स्टेशन अब नर्मदापुरम हुआ: नाम बदलने पर विपक्ष ने उठाए सवाल, नेता प्रतिपक्ष बोले- धर्म और अपने अनुयायियों के नाम पर नामकरण कर रही सरकार, जिनका कोई योगदान नहीं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus