अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल के रहने वाले CRPF जवान गोविंद प्रसाद मिश्रा की हरियाणा विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद आज मंगलवार देर शाम उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया। बेटे का शव देखकर परिजन बेसुध हो गए। वहीं ग्रामीणों के आंसू फूट पड़े। यहां उन्हें ससम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। 

कांग्रेस ने फिर EVM पर फोड़ा हार का ठीकरा: उमंग सिंघार बोले- बैलेट से मतदान होता तो नतीजा कुछ और होता, चुनाव आयोग पर जानिए क्या कहा

देवलौंद क्षेत्र के नादो अनहरा तहसील ब्यौहारी के रहने वाले 38 वर्षीय गोविंद प्रसाद मिश्रा सीआरपीएफ भोपाल बटालियन में पदस्थ थे। हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनकी ड्यूटी कैथल जिला में पुंडरी विधानसभा क्षेत्र में लगी थी। जहां ड्यूटी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वह जमीन पर गश खाकर गिर पड़े।

शिवराज सिंह चौहान का ‘कृष्ण ज्ञान’: हरियाणा में BJP की जीत पर सुनाया श्रीमद्भगवद्गीता का श्लोक, कहा- कुरुक्षेत्र की पवित्र धरती पर धर्म की विजय हुई और अधर्म का नाश

जवान को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका पार्थिव शरीर जैसे ही पैतृक गांव पहुंचा, अंतिम दर्शन करने पूरा गांव उमड़ पड़ा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m