सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर) एससी एसटी आरक्षण के फैसले के विरोध में विभिन्न संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है। इस आव्हान के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। मंगलवार को रात से ही पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है। संवेदनशील एरिया में रात से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। निकाले जाने वाले जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। यहां बता दे कि 2 अप्रेल 2018 में डबरा में हालात बिगड़े थे। उपद्रव के दौरान आगजनी जैसी घटनाएं हुई थी।

बिजली बिल को लेकर हंगामा, महिला ने विभाग पर लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या है मामला

सिटी डबरा पुलिस ने बलवा ड्रिल ड्रेस पहनकर अभ्यास किया। एसडीओपी विवेक शर्मा और थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने पुलिस बल को सर्तक रहने के निर्देश दिए है। एक अस्थाई जेल बनाई गई है। जहां सामूहिक रूप से गिरफ्तारी देने वालों को व माहौल बिगाड़ने वालों को बंद किया जाएगा। सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि ग्वालियर लाइन से भी अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है। आसपास के थानों से भी पुलिस बल बुलाया गया है। वज्र वाहन दिनभर मॉनीटरिंग करेगा। दो ड्रोन कैमरे से भी पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी जाएगी। 

MP में फिर लव जिहाद: मुस्लिम लड़के ने हिंदू बनकर युवती से की दोस्ती, फिर लेकर हुआ हुआ फरार

मंगलवार को रात से ही पुलिस हर संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग करेगी। पेट्रोल पंप, शराब की दुकान, होटल, ढाबे, सहित डबरा क्षेत्र के 5 स्थानों पर लगी बाबा भीमराव अंबेडकर जी की भी पुलिस निगरानी रखी जाएगी शाम को पूरे शहर में फ्लैग मार्च भी पुलिस बल द्वारा निकाला गया।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m