सतीश दुबे, डबरा। BSF Training Fraud Case: ग्वालियर के टेकनपुर में BSF ट्रेनिंग के दौरान सामने आए फर्जीवाड़ा का छत्तीसगढ़ कनेक्शन सामने आया है। जिन फर्जी आरक्षकों को पुलिस ने जांच के दौरान गिरफ्तार किया था, उन्हें नियुक्ति पत्र छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिया गया था। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एक टीम वहां भेज दी है। 

रायपुर सेंटर से सबूत इकठ्ठा करेगी टीम

ग्वालियर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि आरोपियों के घरों पर जब टीम ने दबिश दी तो पता चला कि जॉइनिंग के दौरान दिए गए सर्टिफिकेट और उनके मूल दस्तावेज दोनों अलग-अलग हैं। मूल दस्तावेज को पुलिस ने जब्त कर लिया है। रायपुर सेंटर का कनेक्शन सामने आया है जिसके बाद टीम सबूत इकठ्ठा करने में जुट गई। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह है पूरा मामला

बता दें BSF में आरक्षक भर्ती की ट्रेनिंग के लिए 9 युवक आए थे। एकेडमी ने जब इनके फिंगर प्रिंट और दस्तावेज की जांच की तो ये फर्जी पाए गए। परीक्षा किसी और ने पास की थी और उनकी पहचान लेकर ये सभी यहां आए हुए थे। जिसके बाद बिलौआ थाने में अपराध दर्ज किया गया। इसकी जांच SIT को सौंपी गई है। सभी आरोपी 11 फरवरी तक पुलिस रिमांड में है। 

इन आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार

आरोपियों में पवन गुर्जर, संदीप कुमार, संदीप सिंह, दलवीर सिंह, रामदास सिह, अजय राजावत, आकाश सिंह, अनिल कुमार सिंह, परवेंद्र उर्फ छोटू गुर्जर शामिल है। इन सभी से दस्तावेज और दलालों के संबंध में जानकारी इकठ्ठा की जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H