बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्याकांड काे अंजाम देने के बाद से सभी फरार चल रहे थे. हालांकि, एक अन्य आरोपी अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
दरअसल, 24 जून को देहात थाना के क्षेत्र के ग्राम बांसा तारखेड़ा में तीन लोगों की बेहरमी से हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने आज बुधवार को अभाना तेजगढ़ सड़क मार्ग से तीन आरोपियों को धर दबोचा. एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि इस मामले में दो केस दर्ज किए गए हैं और राजा बाबू विश्वकर्मा, गोलू विजय विश्वकर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है. वहीं फरार आरोपी सजल विश्वकर्मा की तलाश की जा रही है.
MP में ट्रिपल मर्डरः दो युवकों की गोली मारकर हत्या, एक को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त हुए हथियार अभी तक बरामद नहीं हुए हैं. जिस बाइक से इन्होंने वारदात को अंजाम दिया है वह भी अभी बरामद नहीं हुई है. पुलिस ने रमेश विश्वकर्मा की हत्या करने में प्रयोग की गई तलवार को जब्त किया है. इस हत्याकांड में आरोपियों ने 30 से अधिक राउंड फायर किए थे, जिनके खाली खोखे पुलिस ने घटना स्थलों से बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे मामले की जांच होगी और इस पूरे घटनाक्रम में जो भी लोग शामिल होंगे उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा.
बता दें कि ट्रिपल मर्डर में मृतकों के परिजनों ने दमोह के जाने-माने बिल्डर रॉकी सुरेका का नाम लिया था. लेकिन पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी का कहना है कि अभी जांच में ऐसा कुछ सामने नहीं आया है. लेकिन आगे जांच होगी और इस घटनाक्रम से उनका संबंध होगा तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक