बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक साथ गायब 4 छात्राएं मुंबई में मिली हैं। स्टेशन पहुंचते ही जीआरपी टीम ने सभी को बरामद कर लिया।दमोह से पुलिस की टीम भी उन्हें लाने मुंबई के लिए रवाना हो गई है। सभी के आने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी और घर से जाने की वजह जानने का प्रयास किया जाएगा।
दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि उन लड़कियों में से एक लड़की परिवार के संपर्क में थी। उसने मुंबई पहुंचने पर अपने घर वालों की भी इसकी सूचना दी थी। सभी घर से कॉलेज में कॉपी जमा कराने के नाम पर घर से निकली थीं।
MP में कुत्ते का किडनैप: शहडोल में पालतू डॉग को बिस्किट खिलाकर ले गए बदमाश, Video Viral
दरअसल दमोह जिले के गवर्नमेंट कमला नेहरू गर्ल्स कॉलेज की चार छात्राएं एक साथ लापता हो गई थी। छात्राओं के परिजनों ने देर रात सिटी कोतवाली पंहुचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। चार छात्राएं गवर्नमेंट कमला नेहरू कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की हैं। लापता छात्राएं सीता नगर और बिजोरी गांव की रहने वाली हैं। सभी सोमवार की सुबह घर से पुस्तक जमा करने कॉलेज आई हुई थी।
MP में काले हिरण का शिकार: पुलिस को आता देख भागे शिकारी, दबोचे गए एक आरोपी से शव बरामद
कॉलेज से वापस अपने गांव देर रात तक नहीं पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई और रात को सिटी कोतवाली पंहुचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। इन चारों छात्राओं के नाम पिंकी, सुनीता, पूजा और किरण है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक