बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। गौकशी के आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर जमीदोंज किया गया है। सीएसपी और एसडीएम की मौजूदगी में करोड़ों रुपये की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है।

दमोह जिले में कुछ दिन पूर्व गौकशी की घटना सामने आने के बाद हिंदू संगठन में काफी आक्रोश रहा। बाजार बंद कराया गया था। एक शार्ट एनकाउंटर भी किया गया था। वहीं प्रशासन लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी।

ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान देंः भोपाल स्टेशन पर मध्यप्रदेश का पहला पाड स्टाइल होटल तैयार, चार अप्रैल से मिलेगी ये सुविधाएं

इसके तहत मंगलवार को सीएसपी अभिषेक तिवारी और एसडीएम आरएल बागरी पूरे दलबल के साथ सीता बावड़ी क्षेत्र पहुंचे। जहां चिन्हित की गई अतिक्रमण की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करने का कार्य किया गया। जिसमें करोड़ों रुपये की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

ये भी पढ़ें: MP में फिर पुलिस पर हमला: मां-बेटों ने तहसील ऑफिस में किया हंगामा, Video वायरल 

एसडीएम आर एल बागरी ने कहा कि इस मामले में पहले दिन से जो कार्रवाई चल रही है, वह लगातार चलती रहेगी। नगर पालिका अतिक्रमण जमीन को चिन्हित कर रही है। इसके बाद प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करेंगे। सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि गौकशी मामले में आरोपियों के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H