बीडी शर्मा,दमोह। मध्यप्रदेश में दमोह जिले में चर्चित गंगा जमुना स्कूल में हिजाब और धर्मांतरण के खुलासे के बाद लगातार कार्रवाई जारी है. इसी बीच स्टेट GST की टीम ने गंगा जमुना फार्म के कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है. दाल मिल सहित कई ठिकानों पर एक साथ छापा पड़ा है. अधिकारियों के साथ पुलिस टीम भी जांच में शामिल है. दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल जांच जारी है.

स्टेट सेल टेक्स असिस्टेंट कमिश्नर उमेश त्रिपाठी का कहना है कि सागर से जीएसटी की टीम पहुंची हुई है. सेल्स पंचेस देख रहे हैं कि टैक्स भरा जा रहा या नहीं. दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. करीब 5 घंटे कार्रवाई और चलने की संभावना है. गंगा जमुना के नाम से ही फार्म है. फिलहाल इसकी जांच जारी है.

दरअसल दमोह (Damoh) जिले के गंगा जमना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब (Hijab) पहनाने के मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. स्कूल संचालक की प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर अकूत संपत्ति मिली है. जांच में करोड़ों की और हजारों एकड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है. भोपाल शहर के अलग-अलग इलाकों में गंगा जमुना के नाम से दुकानें और संपत्ति मिली है.

गंगा जमना स्कूल के संचालक के पास अकूत संपत्ति: देशभर में फैला अरबों का कारोबार, सऊदी अरब-यूएई में माल सप्लाई, नेताओं से सीधा संबंध, मंत्री ने किया था शोरूम का उद्घाटन

पक्ष विपक्ष के कई बड़े राजनेताओं से सीधे संबंध

दमोह के गंगा जमना स्कूल के संचालक मोहम्मद इदरीश के साम्राज्य का खुलासा हुआ है. दूध बेचने वाले परिवार के पास अब अकूत संपत्ति है. गंगा जमना स्कूल के संचालकों का दमोह सहित मध्यप्रदेश और दूसरे बड़े शहरों में अरबों का कारोबार फैला हुआ है. गंगा जमना बीड़ी के नाम से तेंदुपत्ता के बड़े बाजार पर कब्जा है. जंगलों से तेंदुपत्ता संग्रहण में भी एकाधिकार है. पक्ष विपक्ष के कई बड़े राजनेताओं से सीधे संबंध है.

गंगा जमुना स्कूल का आतंकी कनेक्शन! स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार बोले- पीएफआई और आंतकी संबंधों की हो रही जांच

रेत खनन में भी एकतरफा काम

2000 एकड़ से भी ज्यादा जमीन का मालिक स्कूल संचालक है. कपड़े के कारखाने, हार्डवेयर का काम, रेत खनन में भी एकतरफा काम, पेट्रोल पंप से लेकर दाल मिल्क का भी काम है. इसी दाल मिल से सऊदी अरब, यूएई में सप्लाई होती है. धर्मकांटा से लेकर सैकड़ों दुकान, दिल्ली, भोपाल, जबलपुर, हैदराबाद में कई फ्लैट और ऑफिस भी हैं. भोपाल में कई बड़े कपड़ों के शोरूम है. जिसका खुद मंत्री ने इसका उद्धघाटन किया था.

दमोह धर्मांतरण मामला: तीनों महिला शिक्षकों ने कहा- बिना किसी दबाव अपनी मर्जी से किया धर्म परिवर्तन, 2010 में स्कूल खुला, इसके पहले ही कर चुकी थी निकाह

स्कूल में बिना हिजाब के एंट्री बैन थी

बाल आयोग की टीम के निरीक्षण के दौरान पता चला है कि यहस्कूल धर्मांतरण का अड्डा बना हुआ था. बच्चियों को डरा धमकाकर हिजाब पहनाया जाता था. स्कूल में बिना हिजाब के एंट्री बैन थी. गंगा जमुना स्कूल में धर्मांतरण और बड़े पैमाने पर इस्लामिक साहित्य मिला है. स्कूल में केजी फर्स्ट के बच्चों को 5 पिलर्स ऑफ इस्लाम पढ़ाया जाता था. हिंदू लड़कियों के एडमिशन फॉर्म पर हिजाब वाला पासपोर्ट फोटो जरूरी था. बीते दिनों बाल आयोग की सदस्य मेघा पवार और ओंकार सिंह जांच करने दमोह गए थे.

दमोह स्कूल मामले में बड़ा खुलासा: प्राचार्य हिन्दू से बनी मुस्लिम, संचालक के पास हजारों एकड़ जमीन, बाल आयोग को मिले कई अहम सबूत

महिला टीचर हिंदू से बनी मुस्लिम

स्कूल की एक महिला टीचर का धर्मांतरण (conversion) कर उन्हें मुस्लिम बनाया गया है. स्कूल की प्रिंसिपल खरे अफसरा शेख बनी है. इतना ही नहीं आयोग की टीम ने स्कूल संचालक के पास हजारों एकड़ जमीन के सबूत मिले है. जिसके बाद विदेशी फंडिग की पूरी संभावना जताई जा रही है.

गंगा जमना स्कूल में हिंदू लड़कियों का ‘हिजाब’ पहने पोस्टर वायरल: Lalluram.com से कलेक्टर बोले- 2012 से ऐसा ही है स्कूल का ड्रेस, शुरुआती जांच में आरोप मिले गलत

सीएम के निर्देश के बाद मान्यता रद्द

बता दें कि बीते दिनों दमोह के गंगा जमना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब (Hijab) पहनाकर टॉपर्स की लिस्ट में दिखाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के निर्देश पर स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई है.

द दमोह स्टोरी ! स्कूल में हिन्दू लड़कियों को पहनाया जा रहा हिजाब, फोटो वायरल, बीजेपी ने जताई आपत्ति, राष्ट्रीय बाल आयोग ने लिया संज्ञान, गृहमंत्री ने दिए जांच के निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus