मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। कई जिलों गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। दमोह जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग और एक गाय की मौत हो गई। इधर, पांढुर्णा जिले में मधुमक्खियों के झुंड ने मजदूरों पर हमला कर दिया। हमले में एक मजदूर की मौत हो गई।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

आकिब खान, हटा (दमोह)। जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र के मुराछ गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुजुर्ग और गाय की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 80 वर्षीय रमैया सुनार नदी में नहाने आए थे। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग को नदी से बाहर आने का भी मौका नहीं मिला। वहीं पास में खड़ी गाय भी आकाशीय बिजली की चपेट आ गई।

आसपास मौजूद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकाला। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

मधुमक्खियों के हमले से मजदूर की मौत

शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। साेमवार को जिले के वर्धा नदी पर बने बांध पर गेट लगाने का काम किया जा रहा था। कंपन से मधुमक्खियों ने मजदूरों पर हमला कर दिया, जिससे वहां भगदड़ मच गई। हमले में 6 मजदूर घायल हो गए। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन यूपी के रहने वाले 55 वर्षीय मुंशी लाल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हालांकि, अन्य मजदूरों को इलाज जारी है। वहीं इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H