बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि नरसिंहगढ़ चौकी के पास दबंगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिस कर्मी वहां शराब दुकान पर हो रहे विवाद की सूचना सुलझालने गए थे। तभी दबंगों ने पुलिसकर्मियों पर हथियार से हमला कर दिया, जिससे दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसिंहगढ़ चौकी के समीप नरसिंहगढ़ शासकीय शराब दुकान पर विवाद की खबर पर आरक्षक और सैनिक ने पहुंचकर बदमाशों को समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्राली और बाइकों में आए दबंगों ने सैनिक कोमल अठया पर लाठी डंडे और हथियारों से हमला कर दिया। जिससे सैनिक के सिर में गंभीर चोट लगी है। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि नरसिंहगढ़ चौकी में पदस्थ आरक्षक ओंकार पटेल और सैनिक कोमल अठया विवाद को सुलझाने गए थे। हमले की सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।

MP नर्सिंग कॉलेज घोटाला: चंबल अंचल के 14 कॉलेजों की संबद्धता समाप्त, इसी सत्र में एडमिशन लेने वाले 602 स्टूडेंट के एनरोलमेंट भी स्थगित

Read More : MP खरगोन बस हादसाः प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख, घायलों के शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना की, मृतकों की संख्या बढ़ी, हादसे में 22 लोगों की मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus