आकिब खान, हटा(दमोह)। मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh) जिले के हटा उपजेल (Hatta Sub Jail) में पदस्थ जेल अधीक्षक नागेंद्र सिंह चौधरी अपने नवाचारों के लिए पहचाने जाते हैं। हाल ही में जेल में विचाराधीन दंपति की मासूम को स्कूल में दाखिला कराने वाले संवेदनशील अधिकारी पवित्र श्रावण माह में अब पार्थिव शिवलिंग निर्माण, महामृत्युंजय जाप, रुद्राभिषेक आदि धार्मिक आयोजन करा रहे हैं। बंदियों के सुधार और सकारात्मक ऊर्जा और उनसे बुराईयों के त्याग का संकल्प दिलाया जा रहा है।
पंडित सचिन कृष्ण शाष्त्री जी महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में जेल प्रबंधन के साथ उपजेल हटा के सभी विचाराधीन कैदी भक्तिभाव से पूजा अर्चना कर रहे है। प्रातःकाल से धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला के चलते उपजेल का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। जेल प्रबंधन के इस सराहनीय कार्य से कैदियों के अलावा उनसे मुलाकात करने आने वाले परिजन भी खुश हैं।
पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रुद्र अभिषेक आदि धार्मिक कार्यों में जेलर नागेंद्र चौधरी के साथ जेल कर्मचारी और सभी विचाराधीन कैदी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और उपजेल के अंदर सुबह से ही सभी तैयारियां स्वयं करते हैं। 18 से 24 जुलाई तक आयोजित इस कार्यक्रम में जेल प्रबंधन पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहा है।
विचाराधीन कैदियों में शामिल महिलाएं जेल प्रबंधन के इस धार्मिक आयोजन से बड़ी खुश हैं। जो अपने आमजीवन की तरह ही भक्ति भाव से भगवान भोलेनाथ की आराधना कर समय को सार्थक कर रहीं हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक