आकिब खान, हटा (दमोह)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा में जुए के फड़ पर छापेमार कार्रवाई की गई है। इस दौरान पुलिस ने करीब 49 हजार 920 रुपए, मोबाइल फोन, 3 लग्जरी कार बरामद कर एक दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, हटा थाना क्षेत्र में लंबे समय से बड़े स्तर पर जुआ फड़ संचालित हो रहा था। सोमवार देर शाम सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके से करीब 49 हजार 920 रुपए, मोबाइल फोन और 3 लग्जरी कार बरामद की गई है।
एसडीओपी नीतेश पटेल, टीआई मनीष मिश्रा के नेतृत्व में हटा थाना पुलिस ने क्षेत्र के चैनपुरा गांव में संचालित जुआ फड़ पर दबिश देकर सोमवार देर शाम बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कुल मशरूका 24 लाख 25 हजार का जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जुआरियों में दमोह, बटियागढ़ छतरपुर, कटनी के आरोपी शामिल हैं।
MP में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कंटेनर में ले जाई जा रही एक करोड़ की शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
आपको बता दें कि स्थानीय लोग लगातार सवाल खड़े कर रहे थे कि खुलेआम हटा थाना क्षेत्र में जुआ फड़ संचालित हो रहा है। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं। प्रदेश में आचार सहिंता के मद्देनजर जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक