बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन कई अभियान चला रही है। इसी के तहत दमोह जिले में वोटरों को जागरूक करने के लिए कशल यात्रा निकाली गई, जिसमें सरकारी विभागों में काम करने वाली महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई।
कलेक्टर सुधीर कोचर ने मानस भवन पहुंचकर कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कलश यात्रा अस्पताल चौराहे से शुरू हो गई। बुंदेली गीतों के साथ प्रस्तुति देते कलाकार और सिर पर कलश रखकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करती महिलाओं की टोली पूरे शहर में घूमी। दो दिन पहले ही कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया था। यह रथ क्षेत्र में जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहा है।
खंडवा में भगोरिया की धूम: हाट-बाजारों में लगी लोगों की भीड़, पंधाना विधायक ने किया पारंपरिक डांस
इस रथ के साथ कई प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी भी क्षेत्रीय स्तर पर मौजूद रहते हैं, जो लोगों में मतदान के प्रति रुझान बढ़ाने का काम कर रहे हैं। कलेक्टर सुधीर कोचर कहना है कि मतदान एक पर्व के समान है, जिसमें सभी को भाग लेना चाहिए। इस अभियान के माध्यम से लोगों को मतदान की पूरी प्रक्रिया समझाने के लिए इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक