बीडी शर्मा,दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में दमोह-जबलपुर हाइवे पर गुरूवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. पांजी गांव के पास एक डंपर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सिविल जज और एडीजे भर्ती मामला: आज हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई, उत्तर पुस्तिकाएं सार्वजनिक करने और निष्पक्ष चयन करने की मांग

जानकारी के अनुसार बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएस 7565 में सवार होकर तीन लोग दमोह से तेंदूखेड़ा की ओर आ रहे थे. तभी रास्ते में खेरे और पांजी के पुल के पास सामने से आ रहे डम्फर वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे तीनों सड़क पर जा गिरे. तीनों की गंभीर रूप से घायल होने के चलते उनकी मौत हो गई. राहगीरों ने पुलिस और 108 वाहन को सूचना दी.

BIG BREAKING: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में हनुमान चालीसा का पाठ करने पर छात्रों को 5-5 हजार का जुर्माना, कॉलेज परिसर में पुलिस बल तैनात, जानिए गृहमंत्री ने क्या कहा

फिर 108 एम्बुलेंस की मदद से उन्हें तेंदूखेड़ा स्वास्थ केन्द्र लाया गया, जहां ड़ॉक्टर ने तीनों घायलों को मृत घोषित कर दिया. मरने वालों की पहचान रोहित नामदेव (22 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 8 तेंदूखेड़ा, सुनील सेन (35 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 09 तेंदूखेड़ा, रामभरोसे पाटकर (35 वर्ष) निवासी धनगौर के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus