आकिब खान, हटा/मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बंदर के उत्पात से सब्जी बाजार का बिजली पोल टूटकर गिर गया। जिससे हड़कंप मच गया। वहीं करंट फैलने से बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। इधर मुरैना जिले में गुड्डा गुर्जर के रिश्तेदारों ने पानी की 6 हजार फीट पाइपलाइन उखाड़ दी।
दमोह के हटा नगर के सब्जी बाजार में उस समय हडकंप मच गया। जब बड़ी संख्या में लोग सब्जी बाजार में सब्जी खरीद रहे थे। जहां एक बंदर बिजली पोल के तारों में उलझ गया, तो उसने निकलने का प्रयास किया। लेकिन वह बिजली पोल नीचे से कट होकर चारों ओर के बिजली तारों को समेटते हुए नीचे गिर गया। बिजली पोल के गिरने की गति धीमी होने के कारण सभी लोग वक्त रहते संभल गये। नीचे जो दुकाने लगाये हुए बैठे थे वे सभी दुकाने छोड़कर दूर जा खड़े हुए।
आसपास के रहने वाले लोगों ने बताया कि पोल कटा होने और किसी भी प्रकार का पोल को सपोट न होने की शिकायत पूर्व में भी कई बार बिजली विभाग के अधिकारी और स्टाफ को कर चुके, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिससे आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वहीं पूरी बिजली सप्लाई बंद हो गई। यदि समय रहते ध्यान दिया होता तो ऐसी नौबत नहीं आती।
डकैत गुड्डा गुर्जर के रिश्तेदारों ने उखाड़ी 6000 फीट पाइपलाइन
मुरैना जिले के चाचौल गांव का 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर के रिश्तेदारों ने पानी की पाइपलाइन उखाड़ दी। इससे गांव की 100 बीघा जमीन की सिंचाई होती थी। चंबल में डकैत गुड्डा गुर्जर का आतंक तो है ही, साथ ही उसके रिश्तेदार भी उत्पात मचा रहे हैं। गुड्डा गुर्जर के रिश्तेदारों ने गांववालों का जीना मुश्किल कर रखा है। उन्होंने गुड्डा के साथ मिलकर खेतों में पगारा डैम से लाए गए पानी की 6 हजार फीट पाइपलाइन उखाड़ दी है।
पाइपलाइन उखड़े से गांव के 60 परिवारों के खेतों में सिंचाई नहीं हो सकेगी। इससे परेशान ग्रामीण गांव छोड़ने को मजबूर हैं। पीड़ितों ने बताया कि पुलिस में शिकायत के बाद भी FIR दर्ज नहीं हुई। वहीं पुलिस इसे आपसी रंजिश बता रही है, गुड्डा गुर्जर का इसमें कोई लेना देना नहीं है। दोनों पार्टियां वन विभाग की जमीन पर कब्जा किए हुए है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें