बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में किसानों ने खाद लूटने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि किसान टोकन नहीं मिलने से परेशान थे। वहीं पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
यह पूरा मामला दमोह जिले के तेंदूखेड़ा का है। जानकारी के मुताबिक, तेंदूखेड़ा के गोदाम में खाद की बोरियों को ट्रक से उतारकर केंद्र के अंदर रखा जा रहा था। इस दौरान किसानों की भीड़ जमा हो गई। फिर क्या किसान, खाद की बोरियों से लदी ट्रक पर टूट पड़े और बोरी उठाकर ले जाने लगे।
ये भी पढ़ें: मऊगंज में खाद का संकट: कालाबाजारी चरम पर, किसानों ने किया हंगामा, वितरण केंद्र पर हुई झूमाझटकी, पुलिस ने संभाला मोर्चा
वहीं पुलिस यह देख हल्का बल का प्रयोग किया। भीड़ को अनियंत्रित करने के लिए किसानों को खदेड़ा। बताया जा रहा है कि टोकन न मिलने की वजह से किसान परेशान थे। जिसके वजह से किसानों ने खाद की बोरियां लूटने की कोशिश की। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: गरीबों के हक पर डाका: यहां 200 से ज्यादा ग्रामीणों को नहीं मिला 3 महीने का मुफ्त अनाज, खाद्य विभाग ने शुरू की मामले की जांच
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें