बीडी शर्मा, दमोह। एमपी के दमोह में गंगा जमना स्कूल प्रबंधन (Ganga Jamna School) के फरार चल रहे 7 सदस्यों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। एसपी सुनील तिवारी ने यह इनाम घोषित किया है। इसके पहले आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई थी।

दमोह स्कूल मामले में नया मोड़: हिंदू बच्चों को पढ़ाई जाती थी नमाज, मना करने पर होती थी पिटाई, इधर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने DEO के मुंह पर पोती स्याही

7 आरोपितों पर इनाम

एसपी सुनील तिवारी ने बताया कि गंगा जमना स्कूल मामले में फरार 11 में से 4 आरोपियों पर पहले ही इनाम घोषित किया गया था। अब सात आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। जो भी व्यक्ति आरोपियों की सूचना देगा, उसे यह इनाम की राशि दी जाएगी।

दमोह हिजाब मामला: भोपाल में नाम बदलकर गंगा जमुना प्रबंधन चला रहा है श्री राम हॉस्टल, NCPCR अध्यक्ष ने की जांच की मांग

दरअसल, दो महीने पहले गंगा जमना स्कूल तब सुर्खियों में आया था, जब बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वालीं स्टूडेंट्स का संचालक ने पोस्टर बनवाकर लगाया था। इस पाेस्टर में 15 छात्राओं की फोटो हिजाब के साथ लगाई गई थी। इनमें 4 छात्राएं हिंदू भी थीं। घटना सामने आने के बाद बाल आयोग की टीम ने भी स्कूल का निरीक्षण किया था। इस दौरान पता चला है कि यहस्कूल धर्मांतरण का अड्डा बना हुआ था। बच्चियों को डरा धमकाकर हिजाब पहनाया जाता था। स्कूल में बिना हिजाब के एंट्री बैन थी। स्कूल में धर्मांतरण और बड़े पैमाने पर इस्लामिक साहित्य मिला था। स्कूल में केजी फर्स्ट के बच्चों को 5 पिलर्स ऑफ इस्लाम पढ़ाया जाता था। हिंदू लड़कियों के एडमिशन फॉर्म पर हिजाब वाला पासपोर्ट फोटो जरूरी था।

दमोह स्कूल मामला: छात्रों को स्कार्फ नहीं हिजाब पहना रहा था स्कूल, पुलिस ने देर रात स्कूल संचालक के ठिकानों पर दी दबिश, कई लोग हिरासत में

गंगा जमुना स्कूल हिजाब विवाद के बाद छात्राओं को जबरन हिजाब पहनने और इस्लामिक शिक्षा देने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। स्कूल के प्रबंधक, प्राचार्य सहित स्टाफ पर मामला दर्ज हुआ था। स्कूल संचालकों पर 295 क 506 IPC जेजे एक्ट की धारा 75 और 87 धाराओं के तहत मामला दर्ज है।

दमोह हिजाब मामला: जिला शिक्षा अधिकारी का तबादला, अब DIET के प्राचार्य को मिली जिम्मेदारी

सीएम ने की थी स्कूल की मान्यता रद्द

घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंगा जमना हायर सेकेंडरी स्कूल की मान्यता रद्द कर दी थी। 2 जून 2023 को किए ट्वीट में सीएम ने लिखा था कि “दमोह के एक विद्यालय में अनियमितताएँ पाए जाने पर उसकी मान्यता तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गयी। मेरे भांजे-भांजियों के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी एवं मध्यप्रदेश सरकार ऐसे कृत्यों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus