बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में गंगा जमुना स्कूल हिजाब (Ganga Jamuna School) ( Hijab case) मामले में नया मोड़ आ गया है। नए शिक्षा सत्र प्रारंभ (new academic session) होने के बाद स्कूल का निलंबन रद्द करवाने बच्चों के साथ पैरेंट्स कलेक्ट्रेट (Collectorate) पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर स्कूल खोलने की मांग (demanding the opening of the school) की है। ज्ञापन में बताया गया है कि नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के बाद और स्कूल नहीं खुलने से छात्र-छात्राएं परेशान है। अभिभावकों (पैरेंट्स) के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे।

बता दें कि दमोह जिले के चर्चित गंगा जमुना स्कूल हिजाब मामले में स्कूल की मान्यता रद्द कर दिया गया है। नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के बाद स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी परेशान हो रहे हैं। इसी मामले को लेकर आज बड़ी संख्या में गंगा जमुना स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक दमोह कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर के नाम सौंपकर स्कूल खोलने की मांग की है। जानकार लोग बताते हैं कि बच्चों के साथ विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में पैरेंट्स के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus