शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh) स्कूल मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। दमोह के गंगा जमुना स्कूल (Ganga Jamuna School) की प्राचार्य हिन्दू से मुस्लिम बनी। वहीं स्कूल संचालक के पास हजारों एकड़ की जमीन मिली है। स्कूल को विदेशी फंडिंग की आशंका जताई जा रही है। बाल आयोग की टीम को कई अहम सबूत मिले है।

दमोह के गंगा जमुना स्कूल की एक महिला टीचर का धर्मांतरण (conversion) कर उन्हें मुस्लिम बनाया गया है। स्कूल की प्रिंसिपल खरे अफसरा शेख बनी है। इतना ही नहीं आयोग की टीम ने स्कूल संचालक के पास हजारों एकड़ जमीन के सबूत मिले है। जिसके बाद विदेशी फंडिग की पूरी संभावना जताई जा रही है।

MP में Lalluram.com की खबर का बड़ा असर: हिंदू लड़कियों को ‘हिजाब’ पहनाने वाले स्कूल की मान्यता खत्म, CM ने ऐसे स्कूल को बंद करने की दी थी चेतावनी

इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कहा कि महिला टीचर जो खरे थी किस तरह से खान बन गई। ये मात्र लव जिहाद (love jihad) नहीं जिहादी साम्राज्य खड़ा करने का काम हुआ है। दमोह के समूह द्वारा किया गया है। इदरीश खान, जलील खान, मुस्ताक खान का टेरर फंडिंग से क्या संबंध है इसकी जांच होनी चाहिए। हजारों एकड़ जमीन इनके पास कहां से आई? इतना बड़ा संस्थान, इन्हें दमोह के अंदर जिहादी साम्राज्य खड़ा करने का अवसर कैसे मिला। हमारी बहनों को लव जिहाद में फंसा कर स्कूल प्रबंधन द्वारा धर्मांतरित किया गया।

वीडी शर्मा ने कहा कि इनके खिलाफ धर्मांतरण के तहत भी कार्रवाई होनी चाहिए। लव जिहाद के पीछे जो इनकी मानसिकता उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। मैं बड़ी गंभीरता के साथ कह रहा हूं टेरर फंडिंग के साथ यह लोग जुड़े हैं। इन लोगों के कनेक्शन कहीं ना कहीं जुड़े हुए हैं। अभी जबलपुर हाईकोर्ट के अंदर एनआईए के द्वारा वकील पकड़े गए हैं उनका भी संबंध किसी ना किसी रूप से है। कटनी का भी एक अल्पसंख्यक महोदय वह भी उनके साथ कनेक्ट हैं।

दमोह ‘हिजाब’ का मुद्दा फिर गरमाया: CM शिवराज बोले- MP में ऐसे स्कूल बंद कर दिए जाएंगे, प्रियंक कानूनगो ने कहा- स्कार्फ नहीं हिजाब था, झूठ मत फैलाओ हाजी इदरीस! जांच करने पहुंची बाल आयोग की टीम

वहीं दमोह के खुलासे पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में 18 साल से बीजेपी की सरकार है। भाजपा के संरक्षण में सब कुछ चल रहा था। मामले में अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई ? उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं कर सकते तो पद पर रहने का अधिकार नहीं है। दमोह की घटना के लिए सरकार दोषी है।

दमोह में ‘हिजाब’ मामले पर CM शिवराज ने लिया संज्ञान: नाराजगी जाहिर कर कलेक्टर को विस्तृत जांच के निर्देश, केंद्रीय मंत्री बोले- कड़ी कार्रवाई हो

बता दें कि बीते दिनों गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब (Hijab) पहनाकर टॉपर्स की लिस्ट में दिखाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के निर्देश पर स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई हैं।

गंगा जमना स्कूल में हिंदू लड़कियों का ‘हिजाब’ पहने पोस्टर वायरल: Lalluram.com से कलेक्टर बोले- 2012 से ऐसा ही है स्कूल का ड्रेस, शुरुआती जांच में आरोप मिले गलत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus