आबिक खान, हटा (दमोह)। मध्य प्रदेश के दमोह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अजब धाम मंदिर प्रबंधन से लाखों की ठगी करने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने मंदिर प्रबंधन को राजस्थान के मार्बल व्यापारी बताकर पैसे ठगे थे. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

दरअसल, यह मामला 3 अगस्त 2022 का है. आरोपी पिता-पुत्र नाम बदलकर फतेहपुर के अजब धाम मंदिर पहुंचे. जहां निर्माण कार्य के लिए मार्बल के नाम पर उन्होंने मंदिर प्रबंधन से 3 लाख 30 हजार रुपए लिए थे. दोनों मार्बल भेजने में बहानेबाजी करने लगे. इसके बाद मंदिर प्रबंधन फतेहपुर पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई.

दो ट्रेन में तीन टुकड़ों में मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझी: आरोपी की मूकबधिर पत्नी ने ऐसे खोला राज

आसमानी आफत का कहर: आकाशीय बिजली गिरने से दंपति की मौत, बारिश से बचने पेड़ के नीचे बैठे थे पति-पत्नी

पुलिस ने जांच टीम गठित कर लंबी तलाश के बाद आरोपी 74 वर्षीय पिता जयदेव शर्मा और 30 वर्षीय पुत्र टिंकू निवासी कोटा को टीकमगढ़ के धजरई से धर दबोचा. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 27 हजार रुपए जब्त किया है. वहीं अब दोनों आरोपियों ने कहां-कहां ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है, इस संबंध में पुलिस उसने पूछताछ कर रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m