आकिब खान, हटा (दमोह)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के कुंडलपुर में स्थित प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल में 16 अप्रैल को होने वाले आचार्य पद के पदारोहण की तैयारियां पूरी कर ली गई। कल समय सागर महाराज आचार्य पद पर विराजमान होंगे।

पदारोहण महोत्सव में RSS प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित कई मंत्री शामिल होंगे। देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु कुंडलपुर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने 400 मुनि भी शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल पर कुंडलपुर कमेटी और प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है।

नवनिर्मित विशाल मंदिर में आकर्षक और मनोहारी लाइटें लगाई गई है। बताया जाता है कि इटली से साज सज्जा का सारा सामान आया है। इसमें करीब 1500 प्रकार की कई रंगों की लाइट्स से मंदिर को रोशन किया गया है। लाल, पीली, नीली, हरी, गुलाबी और कई रंगों की इन लाइट्स में मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है। इन लाइट्स पर 16 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। ये सभी लाइट्स इटली से मंगवाई गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H