आकिब खान दमोह (हटा)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बोलेरो को बचाने के चक्कर में यात्रियाें से भरी बस पलट गई। इस दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, घटना मड़ियादो मार्ग पर व्यवहारी गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि छोटे गर्ग बस ट्रेवेल्स की बस एमपी 41 पी 1077 अमानगंज से हटा की ओर आ रही यात्री थी। इस दौरान बस के सामने तेज रफ्तार बोलेरो आग गई। बोलेरो को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस को सड़क से नीचे उतारा दिया। जिस वजह से बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। बस पलटते ही यात्रियाें में चीख-पुकार मच गई। वहीं, कुछ घायल हो गए।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही हटा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियाें को बाहर निकला। गनीमत रही कि हादसे में जान माल की हानि नहीं हुई। फिलहाल, घायलों को इलाज जारी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक