आकिब खान, हटा (दमोह)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से राशन दुकान से खाद्यान के कालाबाजारी का मामला सामने आया है। सरपंच और ग्रामीणों ने मिलकर चावल से भरा पिकअप पकड़ा है। इस मामले में पुलिस सेल्समैन और व्यापारी के खिलाफ केस किया है।
दरअसल, यह पूरा मामला बटियागढ़ ब्लाक के दलपतपुरा गांव का है। जहां सरपंच और ग्रामीणों ने सेवा सहकारी वन समिति राशन दुकान से राशन की कालाबाजारी को उजागर किया है। सरपंच के साथ ग्रामीणों ने कालाबाजारी के लिए लिए जा रहे चावल से लोड पिकअप को पकड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि सेल्समैन संतोष पटेल राशन को खुले बाजार में बेच कर कालाबाजारी करते हैं।
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: डेढ़ लाख रुपए की सागौन की सिल्लियां बरामद, ट्रक और कार जब्त
लोगों ने पिकअप वाहन क्रमांक एमपी-34-जीबी-3653 से करीब साढ़े चार क्विंटल चावल के व्यापारी के साथ पकड़ा और रजपुरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस ने सेल्समैन और व्यापारी शोभालाल साहू पिता पप्पू साहू के खिलाफ धारा 02/24, 409, 3, 7,10 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक