आकिब खान, हटा(दमोह)। मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh) जिले के हटा से भोपाल (Bhopal) पहुंचे गौरीशंकर वार्ड के लोगों ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) से मुलाकात की। वार्ड के निवासियों ने अतिक्रमण और बेदखली की कार्रवाई को रोकने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। जिस पर मंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया है। वहीं वार्ड के एक बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि बेदखली नोटिस की चिंता में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

दरअसल, हटा के गौरीशंकर वार्ड में प्रशासन ने चिन्हित अतिक्रमण हटाने के लिए बेदखली नोटिस की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके विरोध में लगातार गौरीशंकर वार्ड के निवासी हटा प्रशासन से बेदखली की कार्रवाई निरस्त करने की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासन की तरफ से इस पर कोई रोक नहीं लगाई गई। जिससे नाराज गौरीशंकर वार्ड के सैकड़ों लोग बुधवार रात निजी यात्री बस और निजी कारों से भोपाल के लिए रवाना हुए।

आशियाना बचाने हटा से BHOPAL रवाना: गौरीशंकर वार्ड की जनता को बेदखल कर रहा प्रशासन, CM से मुलाकात कर कार्रवाई रोकने की लगाएंगे गुहार

वहीं गुरुवार को राजधानी भोपाल में मंत्री गोविंद सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन दिया और अपनी मांग को रखते हुए हटा में कार्रवाई रोकने की गुहार लगाई है। गौरीशंकर वार्ड के लोगों ने मंत्री गोविंद सिंह से चर्चा करते हुए कहा कि हम लोगों को 9 तारीख तक का समय दिया है, उसके बाद घर गिरा दिया जाएगा। जिसपर मंत्री गोविंद सिंह ने आश्वस्त किया कि वे कलेक्टर से बात कर समस्या का हल निकालने का प्रयास करेंगे, आप लोग चिंता न करें।

भोपाल पहुंचे लोगों ने अपनी मांग रखी कि उनके आशियाने ना गिराए जाए, बरसों से काबिज लोगों को यथावत रखा जाए। मंत्री गोविंद सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया है, पूरे मामले की जांच कराने कलेक्टर को खुद स्थल पर भेजेंगे। आप लोग किसी भी बात की चिंता ना करें। गौरीशंकर वार्ड के निवासियों ने भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) के नाम उनके PA को भी अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा है।

हार्ट अटैक से बुज़ुर्ग की मौत, परिजनों के आरोप अतिक्रमण हटाने नोटिस की चिंता में हुई मौत

इधर गौरीशंकर वार्ड में शुक्रवार सुबह 70 वर्षीय बुजुर्ग घासीराम अहिरवार की हार्ट अटैक (Heart Attack) के चलते मौत हो गई। परिजनों ने मौत की वजह प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बेदखली नोटिस को बताया है। परिजनों का आरोप है प्रशासन ने बेदखली के लिए नोटिस (Notice) कार्रवाई करते हुए 9 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है। जिस की चिंता में घासीराम अहिरवार का हार्ट अटैक से निधन हो गया है।

MP में रफ्तार का कहरः भिंड में चार पहिया वाहन ने हाथ ठेले को कुचला, पास खड़े युवक की मौत, बुरहानपुर में दुपट्टा गले में फंसने से महिला ने दम तोड़ा

गौरतलब है कि गौरीशंकर वार्ड आयोध्या बस्ती में प्रशासन ने चिन्हित अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए बेदखली नोटिस आदि कार्रवाई की जा रही है। जिसके विरोध में गौरी शंकर वार्ड के सैकड़ों निवासी कई बार विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दें चुके हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus