आकिब खान, हटा(दमोह)। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक स्नेहसलिला हजारी की पत्थर खदान में देसी कट्टा फेंकने वाला नगर पालिका कर्मचारी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

दरअसल, हटा थाना क्षेत्र के पांजी पतरिया गांव में शुक्रवार रात पुलिस ने एक खेत से देशी कट्टा बरामद कर एक युवक को भी पकड़ा है। पकड़ा गया युवक सोनू खान है, जो हटा नगर पालिका का दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बताया जा रहा है। जिस पर कांग्रेस की पूर्व विधायक स्नेह सलिला हजारी की पत्थर खदान में देसी कट्टा फेंकने के आरोप लगे हैं।

स्तनपान वाले बयान पर ACS अशोक शाह कायम: बोले- मैंने आंकड़ों के आधार पर रखी अपनी बात, समझने वालों ने मेरे बयान को गलत समझा

वहीं बताया जा रहा है कि युवक ने जैसे ही देसी कट्टा फेंका, मौके पर कार्य कर रहे लोगों की नजर पड़ गई और आरोपी को पकड़कर हटा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हटा थाना टीआई ने देसी कट्टा बरामद कर आरोपी सोनू खान के खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे आलोक वर्धन हजारी ने खनिज विभाग की टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनुराग वर्धन हजारी से उनका विवाद चल रहा है। उन्हीं की शिकायत पर खनिज विभाग अधिकारी मेजर सिंह और उनकी टीम ने छापेमारी की।

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत: मायके पक्ष का आरोप- पति-देवर और ससुर ने गला रेतकर की है हत्या, मर्डर या सुसाइड में उलझी पुलिस

खनिज विभाग की टीम के साथ सोनू खान और मनीष खान पत्थर खदान पहुंचे। जहां सोनू खान ने मेरी खदान में देसी कट्टा फेंक कर हम लोगों को झूठे मामले में फंसाने का षड्यंत्र रचा जा रहा था। वहीं मौके से मनीष खान भाग गया। फिलहाल हटा पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच करने में जुटी हुई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus