बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश में इन दिनों हाईटेक चोर गिरोह सक्रिय है। ताजा मामला दमोह जिले से समाने आया है। जहां कार सवार चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप पर धावा बोल दिया और चांदी के जेवर चुरा ले गए। यह वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह वारदात शहर के सिटी कोतवाली थाना के सराफा बाजार की है। जहां बीती रात हाईटेक चोरों ने गुरुकृपा ज्वेलर्स पर धावा बोल दिया। चोरों ने शॉप से करीब 2 किलो चांदी के जेवर फरार हो गए। आज सुबह शटर खुला देकर लोगों ने इसकी जानकारी शॉप ओनर को दी। जब मालिक मौके पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए, उसने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी।

अगर आप भी घर के बाहर खड़ी करते हैं गाड़ी, तो हो जाएं सावधान ! हाईटेक चोर लग्जरी कार को बना रहे निशाना

इधर, जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और माैका मुआयना किया। वहीं पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए। जिसमें नकाबपोश चोर वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। फिलहाल, पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों इंदौर में हाईटेक चोर ठेकेदार की लग्जरी कार चुरा ले गए थे।

वन कर्मियों को जान से मारने की धमकी देकर आरोपियों को छुड़ा ले गया दबंग, Video वायरल, जानिए क्या है मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H