बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी दमोह जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक घर से 31 पेटी अवैध शराब जब्त किया है।

लूट का डर दिखाकर बुजुर्ग महिला से धोखाधड़ी: सोने की चेन और कंगन ले भागे बदमाश, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

दरअसल, यह पूरा मामला जिले के पटेरा थाना क्षेत्र के देवरी का है। बताया जा रहा है कि पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को भगवती मानव कल्याण संगठन से सूचना मिली थी कि विधु दाहिया अपने घर में अवैध तरीके से शराब बेच जा रहा है। सूचना के आधार पर आज शनिवार को पुलिस और आबकारी विभाग की ने मौके पर दबिश दी। टीम ने घर का ताला तोड़कर अंदर रखे 31 पेटी शराब जब्त किया। वहीं इस कार्रवाई से शराब माफियाओं हड़कंप मच गया है। फिलहाल, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।

युवक की दबंगई: साइड नहीं देने पर बस ड्राइवर को पीटा, बस में बरसाए पत्थर, टूटे कांच

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H