बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश के 70 हजार से ज्यादा बिजली विभाग (Electricity Department) के आउटसोर्स और संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल (Strike) पर चले गए हैं। यूनाइटेड फोरम फॉर पावर इंप्लाइज एवं इंजीनियर्स के बैनरतले कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार कर धरना दे रहे हैं। वहीं हड़ताल कर रहे कर्मचारियों को दमोह जिले की पथरिया विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी की विधायक रामबाई सिंह का समर्थन मिला है
बीएसपी की विधायक रामबाई सिंह ने सरकार से सांसद-विधायक और पूर्व मंत्रियों का वेतन कम करके कर्मचारियों को बेहतर वेतन देने की मांग की है। विधायक रामबाई ने कहा है कि सांसद-विधायक और मंत्री पद में रहते हुए इतना कमा लेते हैं कि इन्हें वेतन की जरूरत नहीं होती। रामबाई ने यह बयान दमोह एमपीईबी ऑफिस के पास बिजली कंपनी के आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान उनकी मांग का समर्थन करते हुए दिया है।
हड़ताली बिजली कर्मचारियों को अधिकारियों ने मिलने बुलाया
इधर, हड़ताली बिजली कर्मचारियों को ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने मिलने के लिए बुलाया है। बिजली कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ऊर्जा सचिव संजय दुबे से मिलने पहुंचा है। दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है। ऊर्जा विभाग के अधिकारी हड़ताल खत्म कराने में जुटे हुए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक