मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। ऐसे में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जहरीले जीव-जंतुओं के निकलने का क्रम शुरू हो चुका है। ऐसा ही कुछ दमोह जिले के लकलटा गांव में देखने को मिला है। यहां एक घर से एक के बाद एक 50 से अधिक सांप निकलने से लोग दहशत में आ गए। इधर जबलपुर जिले के मदन महल थानांतर्गत एक घर में पूजा रूम से 5 फीट लंबे कोबरा देखर घरवालों की सांसे अटक गई। सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।

घर से निकले आधा सैकड़ा सांप

बीडी शर्मा, दमोह। जिले के लकलटा गांव में कोटवार बुक्खल रैकवार के घर एक साथ 50 से अधिक सांप निकल आए। जिसे देख कोटवार के होश उड़ गए। वह परिवार को लेकर घर से बाहर भागा और ग्रामीणों को सूचना दी। सर्प विशेषज्ञ को बुलाकर सांपों को पकड़कर डिब्बे में बंद किया और जंगल में छोड़ा गया। इतनी संख्या में सांपों को देखने के लिए उसके घर ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी।

MP में युवाओं से अमानवीय व्यवहार, आरोपियों के घर चला बुलडोजर: दो महिला समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, गृहमंत्री बोले- लगेगा NSA

ग्रामीणों ने बताया कि सांप पकड़ने दूसरे गांव से आए विशेषज्ञ ने नागिन को तो आसानी से पकड़ लिया। लेकिन इतने में नाग कहीं छिप गया, नाग की तलाश में एक के बाद एक 50 से ज्यादा छोटे-बड़े सांप निकले। विशेषज्ञ ने एक-एक कर सांपों को डिब्बे में बंद किया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

कोबरा सांप का रेस्क्यू

कुमार इंदर, जबलपुर। जिले के मदन महल थाना अंतर्गत आमनपुर गढ़ा निवासी दीपक राय के घर में बीती रात कोबरा सांप घुस गया जिससे घर वाले दहशत में आ गए। घर में सांप घुस जाने की सूचना सर्प विशेषज्ञ को दी गई। मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने देखा की सांप पूजा रूम में देवी के समीप बैठा हुआ था। उसे रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया। सांप के पकड़े जाने पर राय परिवार ने राहत की सांस ली।

कूनो के बाहर जंगल में बनेगा अफ्रीकन चीतों का आशियाना: वन अधिकारी और विशेषज्ञों ने फ्री रेंज को लेकर की चर्चा

सर्प विशेषज्ञ बताया कि कोबरा सांप बेहद खतरनाक और जहरीला प्रजाति का होता है। इसमें न्यूरोटाक्सिन जहर पाया जाता है जो कि नर्वस सिस्टम को जाम कर देता है। अगर यह सांप किसी को डस ले तो तीन घंटे के अंदर पीड़ित को इलाज नहीं मिला तो उसकी मौत हो सकती है।

धर्म कर्मः श्रावण माह में दिखा अद्भुत नजारा, भगवान शिव की मूर्ति में लिपटे रहे नाग, Video

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus