बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह से बड़ी खबर सामने आई है। जहां जहरीला बीज खाने से 50 से ज्यादा स्कूली छात्र बीमार हो गए। देर रात आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बच्चों का इलाज जारी है। हालांकि समय पर इलाज मिलने से बच्चे स्वस्थ है।
जानकारी के मुताबिक, दमोह के किशनगंज स्कूल की बिल्डिंग के पास झाड़ियां लगी हुई है। छात्रों ने इन्हीं झाड़ियों के पास से जहरीले बीजों का सेवन कर लिया था। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। 50 से ज्यादा छात्रों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया। आनन-फानन में देर रात सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। समय रहते इलाज मिलने से सभी बच्चों स्वस्थ हैं।
ये भी पढ़ें: राज्यपाल के पोते पर सनसनीखेज आरोप: बहू बोली- 50 लाख की डिमांड पूरी न होने पर मारपीट, छत से दिया धक्का; गर्भावस्था के दौरान भी किया प्रताड़ित
गांव में मुनादी
इसके साथ ही जिला प्रशासन ने गांव गवैयों में मुनादी करवाई। झाड़ियों के आसपास लगे जहरीले बीजों के सेवन से मना किया गया है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा ने बताया कि किशनगंज के शासकीय मीडिल स्कूल के बच्चों ने पास की झाड़ियों से बीज को खा लिया था। जिसके बाद उल्टी दस्त की शिकायत हुई। प्रारंभिक इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


