बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी की वजह से एक नवजात की मौत हो गई। जिले के सरकारी अस्पताल में सालों से न डॉक्टर हैं, न वहां बिजली है और न ही यहां पर ऑक्सीजन की व्यवस्था थी। जिसकी वजह से एक मासूम ने दम तोड़ दिया। इस पर CMHO का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। 

दरअसल दमोह जिले में लगातार ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर समस्याएं जारी है। प्रदेश सरकार भले ही बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लाख दावेकरे लेकिन हकीकत किसी से छुपी नहीं है। ताजा तस्वीरे तेंदूखेड़ा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सर्रा उपस्वास्थ्य केंद्र की है। जहां 20 मई 2024 की उस काली रात करीब 9 बजे अलग अलग गांव की रहने वाली दो महिलाएं निजी वाहन की मदद से प्रसव पीड़ा के चलते सर्रा उपस्वास्थ्य केंद्र पहुची थी। जहां उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में बिजली कटौती के चलते कोई भी  सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी। 

तपती भट्टी के जैसे अस्पताल में ही देवरीखेड़ा गांव की काजल अहिरवार ने एक बच्ची को जन्म दिया था। जिसे अच्छे वातावरण की आवश्यकता थी। लेकिन उपस्वास्थ्य केंद्र में बिजली ना होने के चलते जहां दिन का तापमान 44 ℃ के करीब था। वहीं रात की गर्मी की उमस से नवजातों को सांसे लेने के लिए उनके मुताबिक उन्हें माहौल नहीं मिल सका। जिस पीड़ा से जूझ रही मासूम बच्ची ने अपनी मां के आंखों के सामने ही अपना दम तोड़ दिया। 

वहीं इस पूरे मामले में परिजनों ने शासकीय तंत्र पर गंभीर आरोप लगाया है। सर्रा उप स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान बिजली गुल और जनरेटर व्यवस्था की उपलब्धता के बावजूद उसका संचालित न होना एक गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। और साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी अंकुश लगाता है। डॉक्टर की अनुपस्थिति में जब बच्ची को रेफर करना पड़ा तो उसे एम्बुलेंस सुविधा भी उपलब्ध ना हो सकी और घुटघुटकर बच्ची ने अपना दम तोड़ दिया। 

वहीं इस मामले में जब CMHO डॉ सरोजनी जेम्स बेक से बात की तो उन्होंने अपना बचाव करते हुए उक्त मामले में जांच करने की बात करते हुए पूर्ण विराम लगा दिया। CMHO ने कहा कि निरिक्षण के दौरान देखा कि मरीजों का इलाज हो रहा है। हालांकि कुछ कमियां पाई गई है। बच्ची की मौत पर उन्होंने कहा कि अचानक जाने की वजह से जांच नहीं कर सकीं। आंधी-तूफ़ान की वजह से सोलर पैनल ध्वस्त हो गए थे। BM से इस घटना पर बात की है और इस तरह की घटना न हो इसके लिए इंतजाम करने कहा है।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H