बीडी शर्मा, दमोह। अभी तक आपने इंसानों के गुम होने पर उनके पोस्टर लगे देखे होंगे और बकायदा खोजने वाले को इनाम भी इन पोस्टर पर लिखा होता है, लेकिन मध्य प्रदेश के दमोह में एक तोता के गुम होने के पोस्टर लगे हैं। साथ ही तोता को पालने वाले परिवार के सदस्य ऑटो में एनाउंसमेंट करते हुए लोगों से पता लगाने की मिन्नते करते हुए देखे जा रहे हैं। इतना ही नहीं खोजने वाले को बकायदा 1000 रुपए का इनाम देने की बात भी कही गई है।

MP: प्रीतम लोधी बीजेपी में शामिल होते ही बोले- ब्राह्मणों को लेकर दिए बयान पर मैं अब भी कायम

इंसानों का एक पक्षी से इस कदर प्यार को लोग अजब प्रेम की गजब कहानी के रूप मे देख रहे हैं, जो इस समय शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग तोता खोजने के लिए पेड़ों की ओर टकटकी लगा रहे हैं। बता दें कि दमोह की शक्ति नगर कालोनी निवासी पुष्पा खरे ने घर में एक तोता पाला था, जिसे वो अपने घर के सदस्य की तरह रखते थे और पूरा दिन तोता परिवार के लोगों के बीच रहता था। लेकिन 23 मार्च को अचानक तोता कहीं खो गया और काफी तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा, तो पुष्पा खरे ने शहर में पोस्टर लगवा दिए।

Navratri Special: आरोग्य तीर्थ भादवा माता में नवरात्रि मेला शुरू, सालों से जल रही अखंड ज्योति, बावड़ी में स्नान करने से रोगमुक्त होने की मान्यता

पोस्टर में लिखा है कि मेरा तोता 23 मार्च गुरुवार को उड़ गया है। आपने इसे किसी के घर पर या पेड़ पर देखा हो जो कि मिठ्ठू-पुच्चू-बेटू बोलता है। तो पता बताएं, जो भी व्यक्ति इसकी जानकारी देगा उसे एक हजार रुपए इनाम दिया जायेगा
पुष्पा खरे ने रोते-रोते बताया कि तोता उनके परिवार के सदस्य की तरह रहता था। 23 मार्च को अचानक तोता कहीं खो गया है।

Chaitra Navratri 2023: पंचमी के दिन भक्तों ने मां जालपा को चढ़ाई 251 फीट लंबी चुनरी, बांस के जंगल में प्रकट हुई थी माता

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus