![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मध्यप्रदेश के अलग-अलग दो जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। दमोह जिले के हटा क्षेत्र में पेड़ के नीचे खड़े व्यक्ति की बिजली गिरने मौत हो गई। इसी तरह सागर जिले में खेत में काम करने गए दो आसमानी बिजली की चपेट में आ गए, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दुसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत
आकिब खान, हटा (दमोह)। जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र के मुराछ गांव में सुंदर (उम्र 52) पिता पुनने लोधी बारिश से बचने के लिए खेत में आम के पेड़ के नीचे खड़ा था। तभी अचानक पेड़ पर बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर गैसाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल हटा भिजवाया गया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/image-2023-06-26T132611.272.jpg)
सागर में एक की मौत, एक घायल
दिनेश शर्मा, सागर। जिले के रहली थाना क्षेत्र के ग्राम सहजपुरी कला में रविवार को दोपहर क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य एक व्यक्ति एक गंभीर रूप घायल हो गया। दोनों खेत में काम कर रहे थे, अधिक बारिश होने के कारण वे पेड़ के नीचे बैठ गए। इसी दौरान अनाचक बिजली गिरने से सहजपुरी कला निवासी राजू गौड़ (उम्र 35) की मौत हो गई।
वहीं समनापुर निवासी कलू आदिवासी (उम्र 40) बिजली की चपेट में आने से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट हुई है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/image-2023-06-26T133003.362.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक