अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले के पौड़ी जैतगढ़ तालाब फूटने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने जल संसाधन विभाग के एसडीओ एलके द्विवेदी और सब इंजीनियर डीके असाटी को सस्पेंड कर दिया है। कलेक्टर के प्रस्ताव पर कमिश्रर ने यह कार्रवाई की है। दोनों अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप है।
MP CRIME: CM की सभा में जेब काटने वाले पंच, सरपंच समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, कार और कैश भी बरामद
दरअसल, दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लाक में 60 एकड़ में बना पोंडी तालाब सोमवार को फूट गया था। तालाब फूटने की वजह से आसपास के तीन गांव पोंडी, जेतगड़ और खांगला पूरी तरह से जलमग्न हो गए थे। हालांकि पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से कोई जनहानि नही हो पाई थी। लोगों को प्रशासन ने बाहर निकाल लिया था, लेकिन घरों में रखा अनाज और गृहस्थी का सामान बह गया था।
MP सरकारी स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा: 4 छात्राएं हुईं जख्मी, पिछले साल भी हुआ था हादसा
घटना के बाद नेता भी निरीक्षण करने पहुंचे थे। बुधवार को कलेक्टर के प्रस्ताव के आधार पर सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने जल संसाधन विभाग के एसडीओ और सब इंजीनियर को निलंबित कर दिया है।
तीन सदस्यीय दल करेगा जांच
संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जलाशय के क्षतिगस्त होने के संबंध में जांच हेतु तीन सदस्यीय जांच दल भी गठित किया है। इनमें सागर संभाग के अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण और अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग शामिल हैं।
जांच दल तीन दिवस में जांच कर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा। जांच के बिन्दुओं में पहला पौड़ी जैतगढ़ जलाशय के भराव एवं अनुरक्षण के संबंध में निर्धारित मैन्युअल का पालन किया गया है अथवा नहीं। दूसरा बांध के तकनीकी परिकल्पन एवं निर्माण की गुणवत्ता (सिविल एवं यांत्रिकी) मानक के अनुरूप है अथवा नहीं। तीसरा अन्य तकनीकी कारण है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक