आकिब खान, हटा (दमोह)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले (Damoh district) में एक शिक्षक ने मां कर्मा देवी जयंती के दिन छुट्टी मांगने पर बीआरसी (BRC) पर अभद्रता करने और उनकी देवी पर टिप्पणी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। बुधवार को समाज के लोगों के साथ शिक्षक ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बीआरसी पर कार्रवाई करने की मांग की है।

दरअसल, हटा के नारायणपुरा प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक राजेश साहू ने बीआरसी अजय राय पर ये आरोप लगाए हैं। शिक्षक का आरोप है कि मां कर्मा देवी जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उसने 18 मार्च को एक दिन के लिए अवकाश मांगा था, लेकिन बीआरसी ने फोन कर उसको मूर्ख शब्द बोला, जिससे वह आहत है।

फूफा की तरह नाराज हुए स्कूल शिक्षा मंत्री: अफसरों को धूमधाम से निकलवानी पड़ी 297 दूल्हे राजाओं की बारात, आगे सरकारी कार में दूल्हा और पीछे चलते रहे अधिकारी

आज इस मामले को लेकर राष्ट्रीय तेलीय साहू महासंगठन के बैनर तले समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन हटा एसडीएम को सौंपा है। जिसमें समाज के लोगों ने बीआरसी अजय राय पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही तीन दिन के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

‘झूठ के साथ-कमलनाथ’: CM शिवराज ने PCC चीफ पर बोला हमला, कहा- उनकी ट्यूबलाइट देर से जलती है, जब सर्वे शुरू हो गया, उसके बाद लिखते हैं चिट्ठी

साहू समाज के अध्यक्ष हरिशंकर साहू ने कहा कि इस तरह का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। तीन दिन के अंदर अगर कार्रवाई नहीं होती है तो वो समाज के लोगों के साथ आंदोलन करेंगे।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद यादवेंद्र सिंह का गंभीर आरोप, कहा- सिंधिया के आने के बाद BJP के मूल कार्यकर्ताओं की हो रही उपेक्षा, कमलनाथ बोले- भाजपा के बड़े नेता लगातार कांग्रेस ज्वाइन कर रहे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus