बीडी शर्मा, दमोह/ निवाड़ी। मध्यप्रदेश की दमोह पुलिस को कॉम्बिंग गश्त में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक बुजुर्ग के अंधे कत्ल का खुलासा किया है। हत्यारा बुजुर्ग का बेटा ही निकाला, शादी नहीं कराने पर उसने पिता की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दमोह जिले के मडियादो पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत चौर‌ईया में 23 नवम्बर 2021 की रात एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी। इस अंधे हत्याकांड की कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने कोम्बिंग गश्त के दौरान आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। एसपी डीआर तेनीवार ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्यारा, मृतक लोका अहिरवार का सबसे छोटा बेटा पप्पू अहिरवार निकला, जो छतरपुर जिले के जटाशंकर में एक ढाबे पर रूका हुआ था। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसके छह भाईयों की शादी पिता ने कर दी थी, लेकिन उसकी शादी के लिए ना-नुकुर करता था। इसलिए कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस को मिली सफलता

इसी तरह पथरिया पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान ग्राम बकैनी में 3 मार्च को हुए रूप सिंह हत्याकांड के फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड के चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे। वहीं कोम्बिंग गश्त के दौरान जिले के तेजगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जबेरा के आमघाट निवासी मनीष धनगर को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया। इसी तरह सभी थाना क्षेत्रों से फरार स्थायी वारंटी समेत हथियारों का अवैध कारोबार करने वाले आरोपियों को माऊजर और राउंड सहित गिरफ्तार किया गया है।

क्रेन ने बाइक को मारी टक्कर

धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। निवाड़ी जिले में एक क्रेन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं दो लोग घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पृथ्वीपुर में भर्ती कराया गया है। घटना पृथ्वीपुर जनपद पंचायत कार्यालय के पास की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus