बीडी शर्मा,दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले (Damoh) में शराबियों का लगातार उत्पात देखा जा रहा है। बीते दो दिनों में जिला अस्पताल क्षेत्र में दो मामले सामने आ चुके हैं। जहां शराबी शराब पीकर जिला अस्पताल परिसर में उत्पात मचा रहे है। बीते दिनों भी एक शराबी ने खुद को आग के हवाले कर लिया था। जिसके बाद लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई थी। 

MP में शराबी का हंगामा VIDEO: जिला अस्पताल के सामने नशे में चूर शख्स ने मचाया उत्पात, खुद को लगाई आग, लोगों ने ऐसे बचाई जान

वहीं एक और मामला सामने आया है। जहां एक शराबी ने जिला अस्पताल परिसर में जमकर उत्पात मचाया। जिससे आने जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिला अस्पताल में संचालित शासकीय एंबुलेंस को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

‘ऑपरेशन पुड़िया’ का बड़ा असर: MP मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, भोपाल पुलिस कमिश्नर से तीन सप्ताह में मांगा जवाब, नशे पर जताई चिंता

बता दें कि जिला अस्पताल के मुख्य द्वार से लगभग 50 मीटर की दूरी पर शासकीय शराब दुकान संचालित है। जिससे आए दिन शराबियों द्वारा दुकान से शराब लेकर और पीकर जिला अस्पताल के सामने और जिला अस्पताल परिसर में शराबखोरी की जाती है। जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस तरह की घटनाएं होने के बाद भी जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन इन शराबियों और शराब दुकानों पर क्या कार्रवाई करती है।