बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh) जिले में मंगलवार को एक हादसा हो गया। जहां बाइक (Bike) से घर लौट रहे पिता और बेटी पर एक पेड़ (Tree) गिर गया। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं बेटी की हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर (Jabalpur) रेफर किया गया है।

यह हादसा बांदकपुर (Bandakpur) थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, बांदकपुर निवासी अरविंद गुप्ता अपनी बिटिया के साथ दुकान को बंद करके घर जा रहे थे। इस दौरान वह लगे इमली का पेड़ अचानक पिता-पुत्री के ऊपर गिर गया। पेड़ की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में दमोह जिला अस्पताल (Damoh District Hospital) ले जाया गया।

MP में कपड़ा व्यापारी की हत्या: पुरानी रंजिश को लेकर गैंगवार, बदमाशों ने चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट

हादसे की सूचना मिलते ही बांदकपुर मंदिर (Bandakpur Mandir) के महंत और पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सीतू पंडा अपने साथियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने पिता अरविंद गुप्ता को मृत घोषित कर दिया और पुत्री की हालत गंभीर होने पर उसे तत्काल ही जबलपुर रेफर किया गया है। बांदकपुर में हुई इस हृदय वितारक घटना के बाद अरविंद गुप्ता के निधन से समूचे बांदकपुर में शोक की लहर व्याप्त है।

MP खरगोन बस हादसे का जिम्मेदार कौन ? लापरवाही ने ली 25 की जान, उजड़े कई परिवार, विपक्ष ने उठाए सवाल, सरकार ने मुआवजे का लगाया मरहम, जानिए अब तक का अपडेट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus