बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब घने जंगल में दो मासूम भाईयों के शव मिले। बताया जा रहा है कि एक के शव को जानवरों ने खा भी लिया है। दोनों भाई 8 दिन पहले एकाएक लापता हुए थे। शव मिलने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह पूरी घटना तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, बघातला गांव के निवासी दो बच्चे एकाएक लापता हो गए थे। आठ दिन बाद गांव से करीब 8 किलोमीटर दूर जंगली क्षेत्र सांभरलोट नाला के पास दोनों की लाश मिली। घने जंगल में शव क्षत विक्षत अवस्था में था। बताया जा रहा है कि एक के शव को जानवरों ने खा भी लिया है। दोनों की उम्र चाल साल है और दोनों चचेरे भाई है।
ये भी पढ़ें: मौत का कुआं! पानी पीने उतरे 2 सगे भाई, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई एक की जान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव की हालत देखकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। इस मामले को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही है। वहीं परिजन हत्या की आशंका जता रहे है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बच्चों का मर्डर हुआ है या किसी जानवर ने उन्हें अपना शिकार बनाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मासूमों के शवों का मेडिकल कॉलेज की विशेष टीम पोस्टमार्टम करेगी।
ये भी पढ़ें: Shahdol News: बकरी चराने गए ग्रामीण पर अज्ञात जानवर ने किया हमला, चरवाहा जिंदगी और मौत से लड़ रहा जंग
दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि दो बच्चे 14-15 मई के दरमियान लापता हुए थे। शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही थी। वन विभाग की टीम को भी निर्देशित किया गया था। आज सुबह रेंजर ने सूचना दी कि जंगल के बीच दो बच्चों के शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा है। एसपी ने बताया कि सागर से फॉरेंसिक टीम को भेजा गया है। शवों का सागर मेडिकल में विशेष टीम पोस्टमार्टम करेगी। पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें