बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह में अपराधियों के हौसले बुलंद है, अब इनसे पुलिस तक सुरक्षित नहीं है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है, क्योंकि पुलिसकर्मी (policeman) के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो युवक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दमोह में पुलिस को ही सुरक्षा की जरूरत है।
दरअसल पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के राजीव नगर कॉलोनी का बताया जा रहा है। जहां गीतेश अठ्या और गोलू साहू नाम के दो युवक यातायात पुलिस के जवान के साथ मारपीट कर रहे हैं। वीडियो में दोनों युवक कह रहे हैं कि पुलिसकर्मी ने उन्हें गालियां दी जबकि पुलिसकर्मी कह रहा है कि उसने गाली नहीं दी, वह वर्दी में है, उसके साथ कैसे अभद्रता कर सकते हो। विवाद बढ़ने के बाद दोनों युवक पुलिसकर्मी के साथ भीड़ गए। इस दौरान एक युवक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को रोड पर भी पटक दिया और बुरी तरह से मारपीट की।
MP में रेत के अवैध परिवहन पर एक्शन: 4 ट्रैक्टर ट्रॉली और एक डंपर को पुलिस ने किया जब्त
वहीं जब यह यातायात पुलिस का जवान इन युवकों को पकड़ने के लिए दौड़ता है, तो वह दोनों वहां से भाग निकलते हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के दमोह आगमन को लेकर टीकमगढ़ जिले से ड्यूटी पर पुलिसकर्मी दमोह आया था। आरोपी युवकों पर मारपीट सहित शासकीय कार्य में बाधा डालने पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक