बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आज रंग पंचमी की खुशियां दो परिवारों में मातम में तब्दील हो गई। दरअसल, देहात थाना क्षेत्र में युवक-युवती ने आत्महत्या कर ली। दोनों ने नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दी है। प्रेम-प्रसंग में खुदकुशी करने की बात सामने आ रही है। जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए भेजा।

MP में नाबालिग से अप्राकृतिक कृत्य: दमोह में छात्र को आरोपी ने बहला कर ले गया घर, फिर वारदात को दिया अंजाम

घटना दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बिजौरी गांव की है। यहां लक्ष्मी पिता नारायण आदिवासी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बिजौरी और अमित पिता काशीराम यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बिजौरी के शव अमित यादव के खेत में लगे नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटके हुए मिले हैं। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।

गजब ! 45 साल से केवल दूध पीकर जिंदा है यह शख्स, धोखे से भी कुछ खा लेता है तो हो जाती है उल्टी

इस मामले को लेकर देहात थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। प्रथम दृश्य प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ मामला सामने आ रहा है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

MP में भीषण एक्सीडेंट, 2 की मौत: रायसेन में बस ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 24 से अधिक लोग घायल, किसी के पैर टूटे, तो किसी के सिर पर आई चोट

अलग-अलग समाज के थे दोनों

फांसी लगाने वाले युवक-युवती अलग-अलग समाज से हैं। युवती आदिवासी समाज की है, जबकि युवक यादव समाज से है। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

युवक-युवती ने लगाई फांसी

MP BIG BREAKING: खालिस्तान समर्थक संगठन से जुड़े 2 युवक गिरफ्तार, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने से किया था मना, गुजरात पुलिस ने की कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus