बीडी शर्मा, दमोह। सिटी कोतवाली थाने में एक युवक के जहर खाने के बाद हड़कंप मच गया। उसकी हालत बिगड़ने पर युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

एसपी सुनील तिवारी ने बताया कि शासन के निर्देश के तहत फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है इसी के चलते दमोह में भी अभियान चलाया रहा है। सिटी कोतवाली क्षेत्र के उमा मिस्त्री की तलैया में रहने वाले अनुज गुप्ता पर कोतवाली थाने में धारा 324 के तहत अपराध दर्ज किया गया था। वह फरार चल रहा था। मामले में विवेचना के बाद अनुज गुप्ता पर धारा 307 बढ़ाई गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे कोतवाली ले गए थे।

Read more- जन आशीर्वाद यात्रा में कांग्रेस पर बरसे सिंधिया: कहा- कोरोना काल में अभिनेता-अभिनेत्री के साथ फोटो खिंचवाने में बिजी थे कमलनाथ

आरोपी को गिरफ्तार किया गया था उस पर पहले से करीब पांच मामले चल रहे हैं और धारा 307 के अपराध में उसे गिरफ्तार कर पुलिस कोतवाली लाई थी, जहां उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ी तो उसे अस्पताल भेजा गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पीड़ित युवक अनुज गुप्ता का कहना है कि पुलिस ने बिना कसूर के उसे पकड़ा और उसे परेशान किया जा रहा है। उसके मामले में पुलिस सही जांच नहीं कर रही इसलिए दुखी होकर कोतवाली थाने में ही चूहा मार दवा खा ली थी।

Read more- कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी नहीं होने पर तंज: केंद्रीय मंत्री तोमर बोले- पार्टी में दम ही नहीं, कई जगहों पर कैंडिडेट नहीं मिल रहे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus