रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक ढाबे में खाना खा रहे युवकों पर अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार रात की है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित पक्ष के सभी लोग शराब के नशे में होने के कारण विवाद की वजह नहीं बता पाए। पुलिस की मानें तो पीड़ित पक्ष के लोगों ने ढाबा के पास की दुकान से सिगरेट खरीदा, लेकिन सिगरेट का पैसा पीड़ित पक्ष के लोग ऑनलाइन देना चाहते थे। दुकान के पास बैठे एक युवक ने कहा कि मेरे बारकोड पर पेमेंट कर दो। जिस बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

अस्पताल में जच्चा बच्चा की मौत: परिजनों ने जमकर किया हंगामा, स्टाफ नर्स सस्पेंड, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

इसके बाद युवक अपने साथियों को लेकर आया और फायरिंग शुरू कर दी। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। गोली लगने से 6 लोग घायल हो गए, जिसमें से एक घायल ऋषभ चंसोरिया की आज इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि घायलों का इलाज झांसी और ग्वालियर में चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने 2 नामजद और 3-4 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दावा है जल्द ही सभी आरोपी पकड़े जाएंगे।

धक्का-मुक्की में गई जान: दोस्तों के साथ धार्मिक यात्रा में शामिल होने पहुंचा था युवक, नुकीले हथियार से गले पर वार कर उतारा मौत के घाट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus