रवि रायकवार, दतिया/अमित कोडले, बैतूल। मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। दतिया जिले में ट्रैक्टर-ट्राॅली पलट गई, जिसमें सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर बैतूल जिले में ट्रक और बस की आमने-सामने में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवती, बस कंडक्टर और हेल्पर घायल हो गए, जबकि ट्रक चालक केबिन में फंसा रहा।

ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटने से 8 लोग घायल

दतिया जिले के दुरसड़ा थाना क्षेत्र के बुहारा ग्राम में शनिवार दोपहर ट्रैक्टर-ट्राॅली पलट गई, जिसमें सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में महिला, पुरूष और बच्चे शामिल हैं। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर दुरसड़ा थाना पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि सड़क पर सांप आ जाने से ट्रैक्टर ड्राइवर ने हडबडाहट में ट्रैक्टर को मोड़ दिया, जिससे ट्राॅली पलट गई। तस्वीरों से ऐसा लग रहा है कि घायल एक परिवार हैं और कहीं जा रहे थे। इस दौरान वे हादसे का शिकार हो गए।

एमपी में पेट्रोल पंप पर फायरिंग: तेल डलवाने आए बदमाशों ने सेल्समैन पर बरसाई गोलियां, एक से डेढ़ लाख लूटकर भागे

ट्रक और बस की आमने-सामने में भिड़ंत

बैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के दनोरा के पास बैतूल-इंदौर हाईवे पर बीती रात ट्रक और ओम शांति ओम ट्रैवल्स बस की आमने-सामने में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवती, बस कंडक्टर और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ट्रक ड्राइवर केबिन में ही फंसा रहा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं ट्रैक के केबिन में फंस ड्राइवर को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और अन्य घायलों को भी इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी घायलों को इलाज किया जा रहा है। बताया गया कि इस इंदौर से बैतूल की ओर आ रही थी, इस बीच दनोरा के पास ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई।

बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या: 40 साल पुराने विवाद में नाती ने ले ली जान, सिर को चीरती हुई निकल गई गोली

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus