रवि रायकवार, दतिया। फिल्म अभिनेता और जाने माने हास्य कलाकार राजपाल यादव आज गुरुवार को दतिया पहुंचे. जहां उन्होंने पीतांबरा पीठ पर दर्शन किए. साथ ही वनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया. जिसके बाद पीतांबरा पीठ के कर्मचारियों ने राजपाल यादव के साथ सेल्फी ली. वहीं मंदिर से निकलते समय फैंस ने उन्हें घेर लिया. लोगों में सेल्फी लेने की होड़ मच गई. उन्होंने अपने फैंस के साथ फोटो खिचवाई.
दरअसल, इन दिनों निवाड़ी जिले के पर्यटन नगरी ओरछा में फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग चल रही है. इसके लिए फिल्म के कलाकार ओरछा पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को हास्य कलाकार राजपाल यादव ओरछा से दतिया पहुंचे. जहां उन्होंने पीतांबरा पीठ पर दर्शन किए और वनखंडेश्वर महादेव को अभिषेक किया.
गौरतलब है कि पिछले दिनों फिल्म कलाकार माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग के लिए ओरछा पहुंची हैं. फिल्म भूल भुलैया 3 में ओरछा के किले और प्राकृतिक धरोहर दिखाई देंगे. बता दें कि भूल भुलैया एक सेमी हॉरर फिल्म है. ऐसे में किले और बड़ी-बड़ी प्राकृतिक धरोहरों को फिल्म में दिखाया जाता है. वहीं ओरछा में प्राकृतिक धरोहरों की भरमार है, ऐसे में इस फिल्म के शूट के लिए ओरछा से बेहतर स्थान और कहीं नहीं है. पहले भी यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक