रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश की दतिया नगर पालिका की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां फिल्टर के पानी में पक्षी मरे पड़े हैं। पक्षी पानी में सड़ रहे हैं और नगर पालिका के जिम्मेदार लोगों को वही पानी पिला रहे हैं। ऐसे में पार्षदों ने फिल्टर का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान पार्षद दल के नेता ने सीएमओ को फोन पर जमकर फटकार लगाई।
दरअसल, पार्षदों को लगातार लोगों ने शिकायत मिल रही थी कि नलों से पानी बहुत गंदा आ रहा है। ऐसे में रविवार को भाजपा के पार्षद फिल्टर का निरीक्षण करने पहुंचे। पार्षदों के निरीक्षण में नगर पालिका के सप्लाई किए जाने वाले पानी मरे हुए कबूतर पड़े थे। सप्लाई किए जा रहे पानी में एलम या क्लोरीन जैसा भी कुछ नहीं मिलाया जा रहा था। जिस पर पार्षद दल के नेता गोविंद ज्ञानानी ने सीएमओ फोन पर ही फटकार लगाई।
पार्षदों को मुख्यालय पर कोई भी अधिकारी नहीं मिला, जबकि आचार संहिता के दौरान अधिकारियों को मुख्यालय रहने के निर्देश हैं। पार्षदों ने माना कि भले ही नगर पालिका में परिषद हमारी है, नगरपालिका अध्यक्ष शांति प्रशांत डेंगुला भी हमारी पार्टी से हैं, लेकिन गंदे पेयजल की सप्लाई की जा रही है और फिल्टर पर एलम या क्लोरीन नहीं मिलाया जा रहा हैl
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक